गया।कर्म ही पूजा है’ इसी सिद्धांत को प्रतिपादित करते हुए जीतनराम मांझी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का जिम्मा संभालें हैं। उन्होंने मंगलवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का पदभार संभाला |
मांझी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि एक ऐसा मंत्रालय उन्हें दिया गया है जो भारत में गरीबों का उत्थान करने में महत्ती भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि यह गरीबो के उत्थान करने वाला विभाग है। जहाँ विकास की रौशनी नहीं पहुंची है वहां प्रकाश फैलेगा।
मांझी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की देश में गरीबों के कल्याण में अहम भूमिका होगी। वे अपने मंत्रालय के माध्यम से इस दिशा में काम करेंगे। अगले 100 दिनों की रुपरेखा पर वे काम करेंगे।
इस अवसर पर जीतन राम मांझी के पुत्र और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन, जदयू व्यवसाय उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रकाश पटवा, प्रदेश उपाध्यक्ष लालजी प्रसाद, जदयू प्रदेश सलाहकार सदस्य पुष्पेंद्र पुष्प,जदयू नेता संजीत अधिवक्ता, तनुज कानू ,राजू रजक, महेंद्र बरनवाल, नीरज वर्मा, दिग्विजय कुमार, विमल रंजन विनोद कुमार, केदार शाह, राजकुमार शाह, मेघनाथ पटवा,अजीत जैन, मुन्ना पटवा, संजय सिन्हा, ललू वर्णबाल , विकास विक्रांत ,जितेंद्र कुशवाहा ,विवेक पांडे ,अन्य पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी।