जीतन राम मांझी ने किया पदभार ग्रहण,संभाला सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय

0 Comments

गया।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व गया के सांसद जीतन राम मांझी ने आज केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में कार्य करने की उत्सुकता जाहिर की और देश के सतत विकास के लक्ष्य का समर्थन करते हुए विकसित भारत बनाने में अपनी महती भूमिका के निर्वहन का संकल्प को दोहराया जिस उद्देश्य के साथ नरेंद्र मोदी ने मुझे यह दायित्व सौंपा है उसे कार्य को निर्वहन करुंगा गरीबों की अधिक से अधिक लाभ कैसे हो सके इसके लिए योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करूंगा ।

बिहार के संदर्भ में विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने को संकलित हूं। डॉ.संतोष मांझी ने नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि समता ,समानता और बंधुत्व की अवधारणा और बाबा साहेब आंबेडकर के विचार को भारतीय राजनीति में रेखांकित करते हुए धरातल पर उतारा है।

लगभग 11:30 बजे अपने सहयोगियों एवं बिहार के लघु सिंचाई मंत्री डॉ.संतोष मांझी के साथ विभाग पहुंचे।
दो राज्य मंत्री शोभा कारंडलाजे के साथ विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की एवं विभाग के कार्यशैली से अवगत हुए हैं।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार दानिश रिजवान ,सचिव कमलेश सिंह ,राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी,दिलीप यादव ,प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ,देवेंद्र मांझी , पंपी शर्मा , प्रवक्ता शंकर मांझी ,मनोज यादव ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दयानंद जाटव आदि ने गुलदतस्ता देकर बधाई दी ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *