छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल |
छत्तीसगढ़।दुर्ग। दुर्ग जिले में एक बार फिर न्यूज़ 12 भारत के खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है |मुरुम माफियाओं के द्वारा ग्राम नंनकट्ठी के तालाब को आर्थिक लाभ कमाने के चककर में मुरुम का उत्खन्न कर मौत के कुएं का निर्माण किया जा रहा था जिसको न्यूज़ 12 भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था |
खबर प्रकाशित होने के बाद खनिज विभाग ने मामले का संज्ञान लिया और मुरुम उत्खन्न पर रोक लगाते हुए बची हुई रॉयल्टी पर्ची जप्त कर नोटिस जारी कर दिया है |
इस कार्यवाही के बाद मुरुम माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है |
Categories: