निरसा | राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ और समर्पण एक नेक पहल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को एगयारकुंड प्रखंड के गोपालपुर पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया साथ ही भीषण गर्मी का प्रकोप को देखते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंजीत सिंह,विशिष्ट अतिथि पप्पू गुप्ता, मनोज मंडल, मधु सिंह व गोपालपुर पंचायत के मुखिया शिखा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर अपनी जांच करवाई वही पूरे पंचायत का भ्रमण कर संस्था की ओर से सैकड़ों पेड़ लगाए गए ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंजीत सिंह ने कहा की संस्था का ये पहल काफी सराहनीय है । आम लोग शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठा रहे है वही उन्होंने कहा की संस्था की ओर से पर्यावरण को बचाए रखने को लेकर वृक्षारोपण का कार्य काफी सराहनीय है ।
आज जो मौसम में बदलाव देखा जा रहा है उसको लेकर सभी को आगे आकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है तभी हम पर्यावरण को बचा पाएंगे और सही से सांस ले पाएंगे। वही मुखिया पति ने भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य लोगों के बीच रखा।