धनबाद | बिगत दिनों केंदुआडीह स्थित भोला नाथ बसेरिया मे बिजली ठनका गिरने से ललन यादव की मौत हो गई थी और स्थानीय कई लोग झुलस गए थे उन सभी से मिल कर उन्हे सांत्वना देने कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनुपमा सिंह बसेरीया बस्ती आई और फोन पर उपायुक्त धनबाद से वार्ता कर जल्द से जल्द आपदा राहत की राशि ललन यादव की पत्नी मालो देवी को दिया जाए साथ ही स्थानीय आउटसोर्सिंग में नौकरी भी दिया जाए |
उपायुक्त ने यथा शीघ्र लाभ दिलाने का भरोसा दिया मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रामगोपाल भुवानियां, सुन्दर यादव, रामप्रित यादव, विनोद यादव, सतपाल सिंह ब्रोका, प्रभाकर नोनिया,अजय यादव, जय प्रकाश चौहान, मनोवर हुसैन, अन्नू पासवान, विशाल रावत, सुनील यादव, सुभाष यादव, अवदेश यादव, डॉ राजकुमार, चुनचुन यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे |