धनबाद | हीरापुर अन्तर्गत के तेलीपाड़ा बस्ती में उपस्थित क्षेत्र के लोगों में दुकानदार,राहगीर , युवाओं एवं जनप्रतिनिधि लोगों के बीच सभी टीम सदस्यों ने काया कल्प नशा विमुक्ति केंद्र यांग ऐक्शन फॉर मास याम इंडिया (समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) द्वारा संचालित की जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य था कि नशे के प्रकार के बारे में तेलीपाड़ा के लोगों को बताया गया नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया।
सरकार व काया कल्प का प्रयास है कि नशा मुक्त धनबाद अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त धनबाद अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। काया कल्प नशों के लत वाले मरीजों को मुफ्त इलाज कर नशा छुड़ाने का कार्य कर सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
साथ-साथ नौजवानों में जो नशा का लत काफी तेजी से बढ़ रहा है उसी को रोकने को लेकर समाज में नशा मुक्त अभियान का आगाज जागरूकता का मुख्य उद्देश्य है। वहीं उपास्थि बस्ती के लोग भी काया कल्प की पहल में उन्होंने सराहना कर अधीक से अधीक लोगों में भी नशों को छोड़ने एवं स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए लोगों से आग्रह की और उनमें से कुछ लोगों में नशों की लत वाले मरीज़ की पहचान कर उनका नाम एवं डिटेल्स लिया गया और कुछ लोगों ने केंद्र में आने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर इस जागरूकता को महत्व देकर हैंड बिल के साथ सहयोग कर इस जागरूकता के जानकारी अधीक से अधीक लोगों में देने के लिए अपना योगदान दिया।
इस जागरूकता कार्य को सफल बनाने के लिए काया कल्प नशा विमुक्ति केंद्र यांग ऐक्शन फॉर मास याम इंडिया के टीम सदस्य गौरव, नीरज , प्रसेनजीत प्रमाणिक, छोटू पाइक, आशीष अभिषेक,चंदन कुमार पाल आदि उपस्थित थे।