धनबाद | मारवाड़ी विकास ट्रस्ट की प्रेस वार्ता धनबाद क्लब में आहूत की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य हाल ही में हुई इनकी द्वितीय बोर्ड मीटिंग में लिए हुए फैसला पर थी जो की 1 जून 2024 से 10 जून 2024 तक लागू रहेगी और यह निर्णय लिया गया की संस्था एक सामाजिक संस्था है जो सबको समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने की लिए दृढ़ संकल्पित है और इसी क्रम में समाज ने यह निर्णय लिया की क्यों नहीं पुरानी दर में एक दरवाजा खोला जाए |
जिसमें समाज के वैसे वंचित लोग जो अभी तक मारवाड़ी विकास ट्रस्ट में सदस्य नहीं बन सके हैं उनको एक मौका मिल सके इसलिए मारवाड़ी विकास ट्रस्ट ने यह तय किया कि आज जो फाउंडर ट्रस्टी की दान राशि ₹300000 है उसे उसमें कुछ रियायत देते हुए वैसे सदस्य जो अभी तक मारवाड़ी विकास ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण नहीं कर पाए हैं उनको मौका दिया जाना चाहिए और इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया की महिलाओं को जिसकी आज प्रेजेंट दान राशि ₹300000 है उसको 50% रियायत देकर मात्र 10 दिन के लिए डेढ़ लाख रुपया कर दिया जाए तथा पुरुषों के लिए 33.33% रियायत देते हुए इसे₹200000 किया गया है और यह रियायत मानसून के समय में दी जा रही है और हमें ऐसा लगता है कि इसका पूरा-पूरा लाभ वैसे सदस्य को लेना चाहिए जो अभी तक इसमें सदस्य नहीं बन पाए हैं अगर आप देखें तो आप इसका लाभ लेते हुए आप समाज को एक बहुत बड़ा सहयोग करते हुए एक बहुत बड़ी चीज देकर जाएंगे ।
आज एम भी टी रिजॉर्ट कंस्ट्रक्शन का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है इसके फाउंडेशन का काम लगभग 50% से भी ज्यादा कंप्लीट हो चुका है और इतना मजबूत स्ट्रक्चर जो की पिलरलेस हाल के लिए जो की 10000 स्क्वायर फीट का होगा उसके साथ 10000 स्क्वायर फीट का लोन होगा यानी कुल मिलाकर के 20000 स्क्वायर फीट का आपको पार्टी एरिया करने का मौका मिलेगा जिसमें लगभग 5000 आदमियों की पार्टी की जा सकेगी यह एक ऐसा अद्भुत रिजॉर्ट आने वाले समय में बनकर तैयार होगा जो कि समाज का होगा, समाज के हर वर्ग का होगा, निचले पायदान से लेकर के ऊपर बैठे हुए लोग हर लोग इसका लाभ ले पाएंगे ।हर एक आदमी अपने घर का फंक्शन इस रिसोर्ट में कर पाएगा |
यही मारवाड़ी विकास ट्रस्ट का सपना है और इसके लिए मारवाड़ी विकास ट्रस्ट इसलिए मानसून ऑफर लेकर आया है कि आज जो भी व्यक्ति मारवाड़ी विकास टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाया है उसको यह 10 दिन का मौका मात्र 10 दिन के लिए रहेगा जिसमें कुछ सिलेक्टेड मेंबर्स लिए जाएंगे । मारवाड़ी विकास ट्रस्ट ऐसे लोगों का अभिनंदन करेगा उनका ट्रस्ट में स्वागत करेगा ।यह एक ऐसा ट्रस्ट है जिसमें पूरी पारदर्शिता है और हर तरह का इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर है इसकी अपनी वेबसाइट है इसका अपना पेटेंट राइट है , 80g हैं,12 A है, CSR सर्टिफिकेट है,गूगल हैं, पेमेंट गेटवे हैं, अपना कार्यालय इत्यादि सुविधा है जो धनबाद जैसे सहर में लोग उम्मीद नहीं रखते है, ये एक धनबाद के लिए इतिहास बन जायेगा, जिसकी आदमी कल्पना भी नहीं कर सकता। इतने तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर जुड़ गए हैं और इसमें केवल धनबाद के ही सदस्य नहीं है बल्कि झारखंड, बिहार, उड़ीसा, बंगाल, यह चारों प्रदेश के समाज के लोग इसमें जुड़े हुए हैं , और ऐसे सदस्य भी जो इसमें लाइफ मेंबर है वह भी ₹100000 देकर अपने आप को फाउंडर ट्रस्टी में कन्वर्ट कर पाएंगे।
यह मौका बहुत ही अच्छा मौका है और हम समझते हैं कि इसका पूरा-पूरा लाभ समाज के वैसे लोगों को लेना चाहिए जो अभी तक इससे जुड़े ही नही हैं।आज मारवाड़ी विकास ट्रस्ट पूरे कोयलांचल के लोगो से अपील करता है की इस भागवत कार्य में अपना अपना पूरा योगदान दे,,आज इस प्रेस वार्ता में मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अनिल मुकीम , उपाध्यक्ष श्री चेतन गोयंका, सचिव श्री विनोद पसारी,कोषाध्यक्ष श्याम पसारी, मुख्य सलाहकार श्री योगेंद्र तुलस्यान, पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल ,श्री वेद प्रकाश केजरीवाल ,श्री सुनील मित्तल , श्रीमती निर्मला तुलस्यान ,श्री रवि अग्रवाल ,नरेश गुप्ता , शेखर शर्मा, मीडिया प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल, विकास तुलस्यान,राज कुमार अग्रवाल, अरविन्द सतनालिक , बिनोद सिघल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।