धनबाद | पर्जन्य बीएड कॉलेज, बलियापुर के द्वारा समाज के प्रति ह्यूमैनिटी टीम के द्वारा लगातार मुहिम के तहत ज़रूरत मंद लाचार लोगो का सहयोग और उनके प्रति ह्यूमैनिटी टीम की समर्पण की भावना को देख ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल को आमंत्रित कर पर्जन्य बीएड कॉलेज, बलियापुर ने धनबाद में कार्यक्रम आयोजित कर पर्जन्य बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल सह सिंदरी गुरुद्वारा के प्रमुख श्रीमती स्मृति नागी जी ने ह्यूमैनिटी टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल को शाल देकर सम्मानित किया और आगे किसी भी तरह की ज़रूरत में ह्यूमैनिटी टीम को साथ देने का आश्वासन दिया।
जहाँ मोके पर पर्जन्य बीएड कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छत्राओ के साथ ह्यूमैनिटी टीम के केंद्रीय सदस्य जॉन स्मिथ, डॉ. देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सांतों मंडल, शिबू मंडल, भजन मंडल एवं अन्य मौजूद थे।