मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम

0 Comments

तीसरा थाना प्रभारी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया

तिसरा। एमओसीपी स्थित किड्स गार्डन स्कूल में सामाजिक संस्था अस्तित्व धनबाद की ओर से मतदाता जागरूकता व सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने विद्यालय के बच्चों व आसपास के लोगों को चुनाव के महत्व व मतदान का अधिकार को विस्तार से बताया कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र का निर्माण करता है अपने घर के आसपास रहने वाले परिजन जिनका मतदाता सूची में नाम है उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें कई लोग मतदान दिवस के अवसर पर मतदान करने में कोई रुचि नहीं दिखाते हैं इससे क्षेत्र में गलत प्रतिनिधि का चयन हो जाता है मतदान करना सभी मतदाताओं का मौलिक अधिकार है मतदान अधिक से अधिक करने से स्वच्छ समाज व लोकतंत्र के निर्माण में मदद मिलता है थानेदार सुमन कुमार ने विद्यालय के बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी भी दी कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलावे,वाहन हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही चलना चाहिए जिससे दुर्घटना कम होती है साथ ही वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस इंश्योरेंस के कागजात ऑनर पेपर प्रदूषण पेपर साथ में रखें अन्यथा भारी जुर्माना का भुगतान करना पड़ता है सभी विद्यार्थी मेहनत से कभी नहीं घबरावे मेहनत से हर मुकाम पाया जा सकता है विद्यार्थी हमेशा लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगा इस दौरान थाना प्रभारी ने करीब 5 गरीब बच्चों को किताब अपने सौजन्य से किताब कॉपी उपलब्ध करवाया.साथ ही अन्य कल्याणकारी कार्य मैं मदद का भरोसा अस्तित्व संस्था को दिया इस दौरान अस्तित्व सामाजिक संस्था की ओर से तीसरा थानेदार सुमन कुमार को क्षेत्र में बेहतर विधि व्यवस्था वह अवैध सवाल शराब के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर शॉल व बुके देकर सम्मानित किया.मौके पर अध्यक्ष टिंकू कुमार निषाद सचिव दीपक कुमार चौहान कोषाध्यक्ष श्याम कु बाउरी सदस्य विजय कु रजवार, उमेश पाण्डेय. राजकुमार, ज्योति कुमारी, महेन्द्र बाउरी, अमोद ठाकुर, उमेश मोदक, सुनील मल्लाह, अविनाश मल्लाह, जयदेव कालिंदी, बिश्वनाथ बाउरी, पंकज रजवार आदि थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *