धनबाद | आज के समय में लगातार ज़न हित के लिए कार्य कर रही सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल प्रत्येक दिन ज़रूरतमंद लोगों को अपनी सेवा प्रदान कर रही हैं जिससे सबसे ज्यादा लाभ रक्त से संबंधित मरीजों को मिल रहा हैं l गोविंदपुर, धनबाद के वरदान हॉस्पिटल ईलाजरत 45 वर्षीय मरीज मंजू दास के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हो गई थी आनन-फानन में घर वालों ने एक यूनिट रक्तदान किया लेकिन मरीज के शरीर में रक्त की बहुत कमी होने के कारण डॉक्टर ने दो यूनिट बी पॉजिटिव रक्त और व्यवस्था करने की बात मरीज के परिजन से कहा, इस बात की सूचना मरीज के परिजन ने दिनाँक 14 अप्रैल सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के ज़िला अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल को दी उन्होंने बिना समय गंवाए श्रीनिवास ब्लड सेंटर धनबाद प्रबंधक से बात कर मरीज के लिए एक यूनिट रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए ब्लड सेंटर द्वारा मरीज को रक्त प्रदान कर दी गई और दिनाँक 15 अप्रैल को फिर से एक यूनिट रक्त संस्था के द्वारा श्रीनिवास ब्लड सेंटर द्वारा उपलब्ध कराई गई, इस प्रकार कुल दो यूनिट रक्त जरूरतमंद मरीज को संस्था के द्वारा उपलब्ध कराई गई, मरीज की तबीयत में पहले से अब काफी सुधार आई हैं और संस्था ने आगे भी जरूरत पड़ने पर मदद करने की बात कही हैं l