सिंदरी | सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में डॉ भास्कर झा (प्रभारी सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी) के नेतृत्व में संवैधानिक तरीके से शिशुभारती, बाल भारती ,किशोर भारती और कन्याभारती गठन के लिए मतदान कराया गया। जिसमें कक्षा तृतीय से द्वादश के भैया बहनों ने भाग लिया।भास्कर झा ने कहा राष्ट्र के लिए मतदान जिस प्रकार सर्वश्रेष्ठ धर्म है ,उसी प्रकार बाल संसद को सुचारू रूप से गठित करने और क्रियावयान के लिए भैया बहनों का मतदान में भाग लेना। जिससे बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।वोट के माध्यम से भैया बहनों को लोकतंत्र में वोट के महत्व एवं संसदीय लोकतंत्र के कार्य करने की विधियों की जानकारी प्राप्त हुई ।इस अवसर पर नरेश जी संध्या मिश्रा बर्नाली बनर्जी के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।