राजनांदगांव/छत्तीसगढ़/ पुलिस के व्दारा जिले के सभी बैंको की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन एवं थाना प्रभारियों के साथ टीम बनाकर राजनांदगांव जिले के 155 बैंको में से 149 बैंकों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा की जांच की गई।
इस दौरान बैंकों में कई जगह सीसीटीवी एवं अलार्म सिस्टम खराब पाए गए, जिसे सुधारने के लिए बैको के प्रबंधकों को कहा गया। बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकी से जांच की गई। साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई। कोरोना को देखते हुए बैंकों में प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए।