छत्तीसगढ़/दंतेवाड़ा / पुलिस ने एक अजीबो गरीब नकली नक्सलियों के बनाए एके-47 के दो राइफल को बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने उक्त कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि लगातार ग्रामीणों से सूचना मिल रही थी कि । कुंआकोंडा ब्लॉक मुख्यालय के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गांव वालों को नक्सली होने का खौफ दिखाकर अंदरूनी क्षेत्रों में लूटपाट की जा रही है ।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र जैसे कि गोगंपाल नीलावाया ,बड़े बेड़मा, दुगोली मे लगातार ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने डीआरजी की टीम को मौके का मुआयना करने के लिए भेजे । डीआरजी की टीम को देखकर दो तीन संदिग्ध ग्रामीण वेशभूषा में देखकर भागने लगे। मौके का मुआयना करने पर लकड़ी के दो नकली राइफल AK47 जैसा और एक बैग बरामद किया गया । बैग में काली वर्दी बरामद किया गया है ।