धनबाद। ईस्ट बसूरिया ओ पी अंतर्गत निचितपुर टाउन शिप नया क्वाटर निवासी बीसीसीएल कर्मी के आवास का ताला तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया।
बीडीसीएल के निचितपुर कोलियरी में पम्प ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हारु मंडल रात्रि पाली में अपने कार्य पर गया था। जिसका फायदा उठा कर चोरो ने आवास का ताला तोड़कर घरके घुसा और सूटकेस तोड़ कर सोना व चांदी का गहना व कपड़ा चोरी कर अपने साथ ले गए। भुक्तभोगी हारु मंडल जब काम से लौटा तो आवास का टूटा ताला देख चोरी का आभास हुआ। गजर से गहना दो हजार नगदी व कपड़ा गायब मिला। भुक्तभोगी हारु मंडल ने ईस्ट बसूरिया ओ पी पुलिस को चोरी होने की सूचना दी है।
Categories: