बाजार खुलने का इंतजार “”कोरोना”” भी कर रहा है ,सावधान रहें स्वस्थ रहें

0 Comments

रति रंज
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेल/ :कोरोना संक्रमण की दर सरायकेला खरसावां जिलें में पहले की तुलना में कम हुई है एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को विस्तारित करते हुए जिले में कुछ ढील भी दी गई है,परंतु इसके कतई अर्थ ये नही की कोरोना समाप्त हो चुका है।कयोंकि बाजार खुलने का जितना इंतजार आमजनों को है उतना ही इंतज़ार “”कोरोना”” भी कर रहा है।विगत दिनों के कोरोना संक्रमण की भयावह परिस्थितियों को नज़र अंदाज़ करते हुए आज खरसावां के साप्ताहिक बाजार में अच्छी खासी भीड़ जुटी।लोग बेख़ौफ़ होकर हाट परिसर में गहमा गहमी भीड़ में शामिल हो गए। बाद में प्रशासन द्वारा हाट परिसर पहुंचकर खरीद विक्री करने वालों को समझा बुझाकर अपील की गई ।
खरसावां की पुलिस प्रशासन,प्रखंड के सभी विभागीय कर्मियों द्वारा गांव गांव गली मोहल्लों में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगो मे जागरूकता फैलाया जा रहा है,टिकाकरण के महत्व को बताते हुए इसके प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।बावजूद लोग बेख़ौफ़ हो रहे हैं एवं अनुदेशों के पालन में कोई दिलचस्पी न लेते हुए सावधानी नही बरत रहे हैं जो कि भयावह परिणाम का संकेत हो सकती है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *