सड़क निर्माण मे बिचौलीया बन रहे बाधक

0 Comments

धनबाद /झरिया / पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में बिचौलियों के द्वारा बाधा उत्पन्न करने के संबंध में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी संगठन मंत्री हलीम अंसारी ने विरोध जताया। वार्ड नंबर 48 के अंतर्गत बरारी खटाल से लेकर बरारी छठ घाट तक सड़क निर्माण की मांग हम लोगों ने संगठन के माध्यम से एवं विकास कार्य की गति को तेज करते हुए नगर निगम एवं झरिया विधानसभा के विधायक से पूर्व में किया हूं, इस सड़क आवागमन में जर्जर अवस्था में सड़क रहने के कारण छठ व्रतियों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रहा था कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता की पहल पर यह कार्य नगर निगम की और से प्रशासनिक स्वीकृति होने के बाद कार्य प्रगति की ओर है। सड़क निर्माण कार्य जैसे ही शुरू हुआ बिचौलियों की नजर एवं विरोधियों को हज यहम नहीं हो रहा है और आए दिन स संवेदक को से आर्थिक पूर्ति के लिए बाधा उत्पन्न कर रहा है जबकि सरासर गलत है। एवं झूठ मुठ के समाचार पत्रों के माध्यम से प्रशासन एवं नगर आयुक्त के अलावा अन अधिकारियों को दिग्भ्रमित कर रहा है और दलाली मांगता है नहीं देने पर काम नहीं होने की धमकी भी दिया जाता है। जबकि अभियंता की उपस्थिति में कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है और प्राक्कलन के अनुसार अच्छी गुणवत्ता से सड़क निर्माण कराई जा रही है संगठन मंत्रीअलीम अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन एवं आला अधिकारियों एवं राज्य सरकार से अवगत कराते हुए आभार व्यक्त किया है कि इस कार्य से ग्रामीणों को काफी लाभ होगा एवं छठ व्रतियों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगा इसलिए मैं मांग करता हूं कि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए जो विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी आप सभी का आभार व्यक्त करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 44 में पेयजल की समस्या दूर होने वाला है अब जल्द ही बरारी बागडे की बस्ती एवं शराफत पुर बरारी एक नंबर बूढ़ी बांध लंका नगरी एवं जेल गोरा के अलावा इस क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति जल्दी कर दी जाएगी इसके लिए हम लोगों ने स्थानीय विधायक से हमेशा मांग कर रहा हूं उन्होंने आश्वासन दिया है कि वार्ड नंबर 48 में भी पेयजल की आपूर्ति जल्द ही की जाएगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *