धनबाद | बाजार समिति प्रशासन ने व्यापारियों को 24 घंटे के अंदर सात गोदाम और 18 दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसा न करने पर आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी गई है।बाजार समिति प्रशासन ने सोमवार को चिह्नित गोदामों व दुकानों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया है. बाजार समिति प्रशासन के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर बाजार समिति परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा एक अप्रैल 2024 से बाजार समिति परिसर के सात गोदाम एवं 18 दुकानों का अधिग्रहण कर लिया गया है. यहां 6 जून 2024 तक चुनावी कार्रवाई चलेगी. इसी आलोक में बाजार समिति प्रशासन की ओर से गोदाम व दुकानें खाली करने के लिए पहले भी दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है. फिर भी गोदामों व दुकानों को खाली नहीं कराया गया, जो अनुशासनहीनता है। सोमवार को अंतिम नोटिस जारी कर चेतावनी दी गयी है कि अगर गोदाम व दुकानें खाली नहीं की गयीं तो आवंटन रद्द कर दिया जायेगा और दुकानें व गोदाम खाली कराकर लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को हस्तांतरित कर दिया जायेगा. जिन गोदामों को खाली करने का नोटिस दिया गया है उनमें रुचि सोया, अदानी विल्मर, भीम सरिया एंड संस, महावीर मार्केटिंग, गणपति एंटरप्राइजेज और सारदा ट्रेडिंग और एक अन्य गोदाम शामिल हैं।
नोटिस से व्यापारियों में हड़कंप गोदाम खाली नहीं करने पर बाजार समिति द्वारा आवंटन रद्द करने की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. उनका कहना है कि प्रशासन से रामनवमी तक गोदाम व दुकानें खाली कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन 24 घंटे में खाली कराना काफी मुश्किल है. फिलहाल तीन गोदामों और कुछ दुकानों को खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है, बाकी को रामनवमी तक खाली कराने के लिए प्रशासन से दोबारा अनुरोध किया जाएगा।वैकल्पिक भंडारण प्रणालियों की मांग
बाजार समिति चैंबर ने कहा कि जिला प्रशासन से बिरसा मुंडा खेल छात्रावास एवं मेगा स्पोर्ट्स में गोदाम एवं दुकान का सामान रखने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी. प्रशासन ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. अब अचानक दुकानें और गोदाम खाली करने के 24 घंटे के नोटिस के बाद व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कहां रखें इतना सामान? इसको लेकर असमंजस की स्थिति है |