धनबाद | जिले के जिन सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास/आईसीटी लैब संचालित हैं। उन स्कूलों के आईसीटी अनुदेशकों को निर्देश दिया गया है कि कंप्यूटर विषय की पढ़ाई कक्षा छह से 12वीं के छात्र-छात्राओं को रूटीन के अनुसार कराएं।प्रत्येक कार्य दिवस में कम से कम चार क्लास का संचालन करना है। इसकी रिपोर्ट टाइम स्टाम्प फोटो पोर्टल के माध्यम से करनी है।प्रत्येक दिन कम से कम चार क्लास का का संचालन नहीं करने व संबंधित टाइम स्टाम्प फोटो पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट नहीं भेजने पर जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों में स्थापित स्मार्ट क्लास का नियमित उपयोग की मॉनिटरिंग भी की जानी है। स्मार्ट क्लास का उपयोग स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की ओर से भी किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है।