कतरास | कतरास थाना अंतर्गत श्यामडीह मोड स्थित संजीवनी नर्सिंग होम केम्पस से सोमवार को बाइक बाइक संख्या जेएच 10 बीक्यू -9570 चोर ने एक बाइक टपा लिया। चोरी हुईं बाइक हरिणा निवासी बंकटेश्वर तिवारी का था जोअपना इलाज कराने नर्सिंग होम आये थे. भुक्तभोगी तिवारी पौने बारह बजे के आसपास नर्सिंग होम में अपना इलाज कराकर पौने एक बजे बाहर निकला तो बाइक गायब पाया। इस बीच अपराधियों ने साढ़े बारह बजे के आसपास बाइक को लेकर फुर्र हो गया। घटना के बाद वारदात की पूरी दृश्य सीसीटीवी कैद हो गया। भुक्त भोगी ने बाइक चोरी होने का शिकायत कतरास थाने में कर दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरा को जांच कर छानबीन में जुड़ गई |
Categories: