बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | कॉल इंडिया के अध्यक्ष श्री पीएम प्रसाद साहब से मिलकर ट्राईबलहट की ओर से झारखंडी पारंपरिक सोहराय तथा डोकरा कलाकृति का सप्रेम भेंट कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामेश्वर सिंह फौजी ने किया, इस दौरान उत्पादन के लक्ष्य से बढ़कर उत्तपादन करने पर बधाई दिए,साथ ही साथ मजदूरों के विभिन्न समस्याओं से चेयरमेन श्री पीएम प्रसाद साहब को अवगत कराया,तथा लोटने के क्रम में बेरमो कोयलांचल के पत्रकार भाइयों को संबोधित करते हुए फौजी ने कहा की आदिवासी समुदाय का सबसे बड़ा पर्व सोहराय है, इन दिनों आदिवासी गांव में धूम मची है। यह पर्व आदिवासी समुदाय के लिए सबसे बड़ा पर्व है, जिसे आदिवासी समाज के लोग हाथी पर्व के नाम से भी पुकारते हैं। आदिवासी बहुल गांव में प्रत्येक साल की तरह इस साल भी सोहराय पर्व को लेकर धूम मची हुई है। पूरे गांव में महिला पुरुष युवक,युक्तियां के बीच उमंग एवं उत्साह का माहौल है,समाज के लोग पारंपरिक वस्त्र यंत्र के साथ गीत नित्य व मंदर की थाप पर जमकर थिरकते देखे जा रहे हैं। फाउंडेशन के डायरेक्टर अमर कुमार सिंह ने कहां की आदिवासी गांव में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। सोहराय का पर्व 5 दिनो में लोग अलग-अलग अनुष्ठान करते हैं। मौके पर महामंत्री फौजी,फाउंडेशन के डायरेक्टर अमर कुमार सिंह उपस्थित थे