झरिया। ईद व रामनवमी पर्व को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोमवार को घनुडीह ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी पवन कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन भाजपा नेता अर्जुन निषाद ने किया। मौके पर समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में ईद और राम नवमी पर्व है इस पर्व को दोनों समुदाय के लोग आपस में भाईचारा को स्थापित करते हुए सौहार्द पूर्वक मनाते हुए एक अच्छा पैगाम समाज को देने का कार्य करें। ताकी आने वाले पीढ़ियों के लिए शुभ संकेत बन सके। पुलिस हमेशा कोई भी पर्व को खुद नही मनाती है लेकिन आप लोगों को पर्व शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए हमेशा रहती है तत्पर ।
खासकर रामनवमी पर्व में ओपी क्षेत्र मे जिस जगह भी अखाड़े की आयोजन किया जा रहा है। पूजा समिति के लोग विशेष ध्यान रखें कि पूजा के दौरान कही भी डीजे बाजा नही बजाएंगे अगर ऐसा करते पाए जाते हैं तो कानून का उलंघन मामले में उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूजा के दौरान काफी संख्या में महिला, पुरुष, नन्हे बच्चें, बच्चियां मेला देखने के लिए घर से बाहर अखाड़े में पहुंचते हैं जंहा खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया जाता है। ऐसे में पूजा कमिटी के लोग भोलंटियर बनकर भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने का काम करें। इसके लिए पूजा कमिटी के लोग अपना एक आईडी कार्ड बनाकर अपने गर्दन आ पैकेट पर पिन के माध्यम से लटका कर रखे ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस उनसे संपर्क कर समस्या का निदान कर सके। पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्ति जनक पोस्ट करने से परहेज़ करें। किसी को किसी भी प्रकार की गलत या सही सूचना मिलती है तो आपलोग ओपी पुलिस को सूचना देने का काम करे। इसके लिए ओपी पुलिस चौबीसों घण्टे आप सभी की सुरक्षा के लिए तत्पर्य बैठी हुई है। खासकर असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है, किसी ने भी शांति भंग करने की कोशिश किया तो पुलिस उसके साथ सक्ति बरतने के लिए बाध्य होगी, जिसका जिम्मेवर आप खुद होगें। मौके पर एसआई चूमना उरांव,एस आई लालेंद्र सिंह, एएसआई अखलेश कुमार,पवन कुमार, संतोष रजक के आलावे शांति समिति के सदस्य पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र प्रसाद डॉक्टर सुबोध सिंह, सिंकु सिंह, अंजय रावत, शिवकुमार सिंह, संजय महतो, सूरज निषाद, जागो भुइयां, दीपक रावत, रामलखन निषाद, रामजी निषाद, बिहारी यादव, भीम निषाद, राजु निषाद, मीना देवी, पुनम देवी, शिला देवी, सुनिता देवी,कल्पना देवी, प्रकाश मंडल, दिलीप सहानी, मनोज विश्वकर्मा, मनीष यादव, राजकुमार पासवान के आलावे बड़ी संख्या में समाजसेवी व पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।