धर्मनिरपेक्ष देश में तीन पर्व को मिलकर मनाने से बड़ा गर्व व ख़ुशी और क्या – खलारी डीएसपी आर. के. चौधरी

0 Comments

सरहुल, ईद व रामनवमी को लेकर मांडर थाना सभागार में शांति समिति की बैठक

मांडर | हमारा देश धर्म निरपेक्ष देश है और सभी धर्म, जाति व समुदाय के लोगों की भावनाओं, धर्मो, पर्व त्यौहारों में हिलमिल कर मनाने की हमारी परम्परा हमें विरासत में पूर्वजों ने दिया है।ईद भाईचारगी, प्रेम, प्यार, खुशियों का पर्व वहीं प्रकृति पर्व सरहुल की उमंग फिर रामनवमी का जय श्री राम की गूंज पर झूमता हिन्दुस्तान अपने आप में बेमिसाल होकर इंसानियत का विश्व को संदेश देता है। उक्त बातें शांति समिति की बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए खलारी डीएसपी आर के चौधरी ने मांडर थाने में शांति समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्म को करते हुए सभी के धर्म का सम्मान करना है। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं अगर इस बात को सभी समझ लें तो कोई विवाद की गुंजाइस ही नहीं। आप सभी समिति के लोग अपने क्षेत्र में सजग रहें और मिलजुल कर त्यौहार का आनंद लें। पुलिस प्रसाशन आपके हर सहयोग के लिए तत्पर है और रहेगी। अफवाह, व्हाट्सऐप ग्रुप या अन्य माध्यम से किसी अफवाह में ना पड़े। किसी भी तरह की आवश्यता महाशुस होने पर स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। मौके पर थाना प्रभारी राहुल,प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उपप्रमुख अमानत अंसारी, बीपीओ गौरव मिश्रा , जेईई आशुतोष श्रीवास्तव ,जहिर खान, आबिद अंसारी, सुका उरांव, तबारक खान,बिरसा पाहन, जगदेव गोप,मुखिया आशा सरिता एक्का, महेश सिंह,मंच संचालक अनूप राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *