एशियन अस्पताल परिसर में इफ्तार का आयोजन

0 Comments

अच्छे हेल्थ–वेल्थ और अमन चैन की मांगी दुआ

धनबाद | शहर के एशियन हॉस्पिटल परिसर में शुक्रवार को आखिरी जुम्मा अलविदा के दिन भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मौके पर हॉस्पिटल के मरीजों की अच्छे हेल्थ और वेल्थ के साथ साथ अमन चैन की दुआ मांगी गई। इफ्तार पार्टी में हॉस्पिटल के सभी मरीज एवं उनके परिजन शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि में अस्पताल के सेंटर हेड डॉ. मेजर चंदन, सभी सीनियर्स डॉक्टर, प्रबंधन पदाधिकारीगण हॉस्पिटल के नर्सेज एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।इस मौके पर अस्पताल के मार्केटिंग हेड ताजुद्दीन ने कहा कि हर एक साल के बाद इफ्तार पार्टी का हॉस्पिटल के अति व्यस्तता शेड्यूल के बीच डॉक्टरों,मरीजों, परिजनों व अतिथियों के बीच शानदार मिलन आयोजन करने का यह अवसर मिलता है जिससे अस्पताल प्रबंधन गौरवान्वित होता है।उन्होंने कहा स्वास्थ्य से बड़ी चीज इस दुनिया में कोई नहीं इसके लिए हम एशियन हॉस्पिटल परिवार सबके वैलनेस के लिए हार्दिक दुआ करते हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *