सिंदरी। सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार के अध्यक्षता में रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया।बैठक में रामनवमी पर डीजे बजाने पर रोक एवं थाना को रामनवमी जुलूस का सूचना देना अनिवार्य होगा।ईद पर भी सामाजिक सौहार्द बनाये रखने को कहा।रामनवमी झंडा के सांथ पार्टी का झंडा लेकर चलने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।बैठक मैं दिनेश सिंह बृजेश सिंह महेंद्र पांडेय,अजय कुमार, शैलेन्द्र नाथ द्विवेदी, प्रशांत दुबे,आलोक बनर्जी,अरबिंद पाठक,अनिमा सिंह, सपन सरकार,राघो तिवारी, डॉक्टर एम आलम,वशिम अहमद,मोहम्मद मोयउनुदिन, थाना से गौतम कुमार राय,निर्मल रंजन राम,सदानन्द सिंह,सतीश कुमार महतो आदि।
Categories: