बाजार समिति का प्रतिनिधिमंडल मिला उपयुक्त शाह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से
धनबाद | लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बाजार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अपील की है कि प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य हेतु मंडी परिषद में अधिकृत दुकान एवं गोदाम को अभिलंब खाली करने के आदेश पर उन्हें समय दिया जाए। उन्होंने बताया कि आगामी महापर्व ईद एवं रामनवमी को देखते हुए यह मोहलत उन्हें मिलनी चाहिए प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल कर रहे थें. जबकि उनके साथ सचिन गौरव गर्ग, संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल, विनोद सिंघल ,श्याम भीमसरिया, नीरज अग्रवाल तथा अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थें। उपायुक्त ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना तथा उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।