धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की महासचिव रूबी खातून के नेतृत्व में रमजान के पवित्र माह के अलविदा जुम्मा के नवाज के बाद शुक्रवार को इफ्तार का आयोजन किया।मौके पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा शामिल हुई। सीता राणा ने मौके पर कहा कि रमजान के पवित्र महीने में सभी पर अल्लाह की रहमत बरसे। रमजान का पवित्र माह सभी के जीवन में सुख समृद्धि और खुशियां लेकर आए।महासचिव रूबी खातून ने कहा कि रमजान का पाक माह दूसरों की सेवा करने और जरूरतमंदों की मदद करने का समय है। रमजान के पवित्र माह में रोजेदारों की सेवा करना रोजा रखने के बराबर फल मिलता हैमौके पर जिला सचिव हेमंती जयसवाल, बिंदु देवी, नूतन विश्वकर्मा, सुनीता निषाद, नीतू कुमारी आदि शामिल हुईं।
Categories: