बलियापुर | मासस के युवा सक्रिय कार्यकर्ता सह समर्पण एक नेक पहल तथा हरिओम सेवा संस्था के सक्रिय साथी बबलू बावरी ने आमटाल बेलगारिया निवासी पुराने साथी बबलू बाउरी के माता श्री शांति देवी (75 वर्ष) को रक्तदान करके नेक कार्य किया और अपना मानव धर्म निभाएं उनके इस पुण्य कार्य के लिए संस्था के मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता तथा संस्था के अध्यक्ष दीपेश चौहान, संस्थापक सदस्य विनोद सिंह, प्रेमांशु पाल, प्रभास पाल ,राणा प्रताप सिंह, सूर्यगोपाल भट्टाचार्य ,शंकर दास, हारु बावरी,डॉक्टर स्वरूप चौधरी, रंजीत महतो,आमोद बाउरी,अनिल महतो ,अमित बनर्जी ,अमित सुंडा, संजय राउत, अभय दीक्षित, दिलीप चौहान, रंजीत, चंदन भूमिहार दिनेश महतो मुकेश महतो पिंटू आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बहुत सारे बधाई और धन्यवाद दिए ।