पूर्णिया | लोकसभा चुनाव दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस के बागी नेता पप्पू यादव पूर्णिया संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन कर दिया है. वे सुबह 11:15 बजे पर्चा दाखिल करने पहुंचें. नामांकन से पहले उन्होंने अपने माता-पिता से आशिर्वाद लिया. मोटरसाइकिल से नामांकन करने पहुंचे पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूर्णिया की जनता का आदेश है कि वो यहां से चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो से बीमा भारती को मधेपुरा भेजने का आग्रह किया गया, लेकिन वो तैयार नहीं हुए.समर्थकों के साथ टाउन हॉल पहुंचेवे करीब 10:45 में टाउन हॉल से समाहरणालय नॉमिनेशन के लिए निकलें. समर्थकों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वे करीब सवा ग्यारह बजे नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचें. नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद समर्थकों के हुजूम के साथ पप्पू यादव वापस टाउन हॉल पहुंचें. कहा जा रहा है कि यहां नॉमिनेशन में पहुंचे समर्थकों के बीच संबोधन के साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे |