राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया

0 Comments

केरल | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान राहुल गांधी ने जो चुनावी हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55,000 रुपये है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपये रही थी. राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है. उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 4.33 करोड़ रुपये का है. राहुल गांधी का म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपये का निवेश है. जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपये का है. कांग्रेस नेता के पास 4.2 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है. इसके अलावा राहुल गांधी के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपये डिपॉजिट है. राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है. इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है. हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *