गार्डवाल बनाने के लिए उपयोग में लाये जा रहे हैं ओबी पत्थर
कतरास | कतरास थाना क्षेत्र की सड़कों पर ओबी पत्थर लोड दर्जनों ट्रैक्टर खुलेआम चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी ट्रैक्टर वालो से मोटी रकम लेकर ओबी पत्थरों की तस्करी करवा रही है. हालांकि कंपनी के अधिकारी इससे इनकार करते आ रही है. आउटसोर्सिंग कंपनी से निकालकर अवैध ओबी पत्थर लोड ट्रैक्टर छाता बाद होते हुए भटमुरना पहुंचती है. फिर भटमुरना से तोपचांची, राजगंज, सिनीडीह आदि जहाँ आर्डर रहता है वहाँ पहुँचाया जाता है.
वर्तमान में सिनीडीह से जोगीडीह कोलियरी(जिंक फैक्ट्री) जाने वाले मार्ग में एक गार्डवाल बनाया जा रहा है. जिसमे खुलेआम ओबी पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.