सामजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के 2 रक्तवीरों ने बोकारो से धनबाद आकर किया रक्तदान

0 Comments

धनबाद | धनबाद के अशर्फी हॉस्पिटल में इलाजरत एक महिला के लिए कुल चार से पांच यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी जिसके लिए सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के दो रक्त वीर सुनील कुमार तथा अजय शंकर सिंह आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए बोकारो से धनबाद पहुंचे और एशियन जालान ब्लड बैंक में रक्तदान कर दो यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त प्राप्त कर अशर्फी अस्पताल में ईलाजरत महिला को सुपुर्द किया l साथ ही संस्था के द्वारा मरीज के परिजन को अस्वस्थ किया गया कि आगे जब भी मरीज को जरूर की आवश्यकता होगी संस्था उसे अवश्य पूरी करेगी l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *