कांग्रेस नेत्री उषा पासवान की मां बच्ची देवी की मृत्यु हो गई

0 Comments

तिसरा। तीसरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कांग्रेस नेत्री उषा पासवान की मां 65 वर्षीय बच्ची देवी की मृत्यु मंगलवार की रात धनबाद के एक अस्पताल में हो गई। बच्ची देवी कार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई थी। मृतक का शव पहुंचने के बाद उनके घर में बलियापुर के अंचल निरीक्षक नेहा सिंह तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं स्थानीय लोगों के साथ एक समझौता हुआ जिसमें अंचल निरीक्षक ने दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपया तत्काल देने की बात कही। मौके पर ही पांच हजार रुपए दे दिया गया इसके अलावा आपदा प्रबंधन से आवेदन देने पर चार लाख रुपया दिलाने का आश्वासनदिया।अंचलाधिकारी के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने परिजन के साथ मिलकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी हो हंगामा हुआ। लोगों का आरोप था कि प्रशासन के लोग यदि कल जिस समय दुर्घटना हुई उस समय सजग होते तो आज जो चालक फरार हो गया वह फरार नहीं होता। जब तक चालक राजा निषाद उसकी मां बबीता देवी या जो भी उसके परिवार के सदस्य उनको भगाया है गिरफ्तार नहीं होता हम शव को उठना नहीं देंगे। महिलाएं में काफी आक्रोश था उषा पासवान बार-बार रो-रोकर यह मांग कर रही थी कि प्रशासन उस पर कार्रवाई करें ताकि आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना ना हो क्योंकि जो युवक घटना को अंजाम दिया है वह काफी मनचला है और असामाजिक तत्वों के साथ उसका संबंध है हाल ही में यह स्वीट डिजायर कार लिया था काफी तेज गति से सुबह से ही चल रहा था और शाम को यह घटना हो गई प्रशासन जनता को उसको सौपे। महिलाएं काफी आक्रोशित थी। मृतक बच्ची देवी के नाती सागर पासवान ने प्रशासन को बताया कि घटना के बाद हम लोग उसको पकड़ लिए थे लेकिन उसकी मां और बहन तथा रिश्तेदार आकर मारपीट कर हम लोगों से छुरा लिया। काफी हो हंगामा एवं मशक्कत के बाद थाना प्रभारी सुमन कुमार ने 48 घंटे के अंदर उसकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया इसके बाद शव को मोहलवनी दाह संस्कार के लिए भेजा गया। घटना की खबर सुन विकास मुखर्जी बसंत मुखर्जी प्रवीर मुखर्जी रितेश निषाद, कमलदेव राम रामस्वरूप पासवान संजय दास, तपन, नवीन मुखर्जी, रामप्रवेश प्रसाद श्री राम गोराई आदि मौके पर मौजूद थे। सब लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि सराय ढेला थाना मृतक के परिजन सागर पासवान का फर्ज बना ली है उसी के आधार पर थाना में मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करेंगे जो भी दोषी होगा किसी को बक्सा नहीं जाएगा। लोग भी पुलिस को सहयोग करें किसी को भी जानकारी हो तो तत्काल फोन करें। फिलहाल इस घटना से पूरे कॉलोनी के लोगों में आक्रोश है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *