बलियापुर | पलानी भाई के लिए वरदान बनी बहन पलानी गांव के निवासी कालीपद गोस्वामी का पुत्र मोहन गोस्वामी जो 2 वर्ष से किडनी खराब हो जाने के कारण काफी मुश्किल में था उनकी बहन प्रियंका गोस्वामी अपने भाई मोहन गोस्वामी के लिए जान निछावरकर भाई को किडनी देकर भाई के लिए वरदान बनी सभी पलानी वासियो ने बहन प्रियंका गोस्वामी और मोहन गोस्वामी वेल्लोर से आने के बाद उनका हाल-चाल पूछने उनका घर पहुंचने लगे |
Categories: