सरायकेला/ कोरोना के कोहराम ने खरसावां के सुप्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार को अपने आगोश में ले लिया वे जूझते रहे लड़ते रहे पर अंततः कोरोना की जंग से हार गए ।डॉ अमित कुमार ने आज सुबह टीएमएच में अंतिम सांस ली।समाचार खरसावां सह उनके पैतृक गांव राजाबासा (खरसावां प्रखंड) के लोगों को मिली तो लोग स्तब्द्ध रह गांव में मातम छा गया।कोई भी इस भयावह सच्चाई को मानने के लिए तैयार नही था पर सच्चाई यही थी। स्वार्गिय कुमार कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए थे पर फेफड़ों में अत्यधिक संक्रमण होने के कारण वे जिंदगी की जंग हार गए।
यह दुखद समाचार पाकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है डॉ अमित कुमार पेशे से डॉक्टर के अलावे एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे वे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की निःशुल्क सेवा करते थे,ऐसे सपूत का निधन ने मेरे मन को विचलीत और बहुत ही दुःखी किया है ।भगवान से मेरी प्रार्थना है की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें और इस विकट परिस्थिति में उनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दें। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो,खरसावां प्रखंड उपप्रमुख अमित केशरी समेत गणमान्य लोग उनके पैतृक आवास पहुंचकर स्वार्गिय डॉ अमित कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।