भूली । कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वेक्सीनेसन को लेकर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष ने व्यान जारी कर कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वेक्सीनेसन कार्य चल तो रहा है मगर धीमी रफ़्तार के कारण लोगों को समय पर वेक्सीन नही मिल रहा है। राष्टीय अध्यक्ष सुष्मिता देव व झारखंड प्रभारी नेटा डिसूजा व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह के निर्देशानुसार केंद्र सरकार से प्रतिदिन एक करोड़ वेक्सीन उपलब्ध कराने व सभी लोगों को निःशुल्क वेक्सीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को लेकर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि केन्द्र की मोदी सरकार से मांग करती है। सरकार प्रतिदिन एक करोड़ डोज उपलब्ध कराए ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
सीता राणा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता मीडिया में दावा करते हैं कि प्रति माह 50 करोड़ वेक्सीन का उत्पादन हो रहा है। अगर भाजपा नेता का दवा सही है तो वेक्सीनेसन की दर कम क्यों है। वेक्सीनेसन सेंटर पर नियमित रूप से लोगों को वेक्सीन क्यों नही मिल रहा है। ऐसे झूठे वादे से जनता का भरोसा सरकार से उठ रहा है और भाजपा का झूठ लोगों को समझ में आने लगा है। मोदी सरकार अपनी विफलता को झूठ के भरोसे जितने का प्रयास कर रही है । लेकिन अब उस झूठ की हवा निकल रही और सच सामने आ रहा है।
कोरोना से बचाव को लेकर वेक्सीनेसन पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है और पूरे झारखंड से मांग की जा रही है कि मोदी सरकार प्रतिदिन एक करोड़ डोज उपलब्ध कराए।