कतरास में शीतला माता की पूजा धूमधाम से संपन्न

0 Comments

कतरास | श्रीं श्रीं सार्वजनिक शीतला माता मंदिर राजबाड़ी कतरासगढ़ में बहुत ही धूमधाम से मां शीतला माता की पूजा अर्चना की गयी. पूजा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया. आशीष चक्रवर्ती भोलानाथ चक्रवर्ती ने बताया कि यहां की पूजा एक सौ वर्ष पुरानी है. यहां हर साल धूमधाम से मां शीतला की पूजा अर्चना की जाती है व्हाट्सएप पूर्वी यहां कलर जैसी बीमारी फैल गई थी तभी कतरास के राजा ने मां शीतला से मन्नत की की इस बीमारी से गांव के लोगों को निजात मिले हम लोग हर वर्ष आपकी पूजा अर्चना करेंगे. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी,आशीष चक्रवर्ती, भोलेनाथ चक्रवर्ती, रिंटू बनर्जी, पोला बनर्जी, जय चटर्जी ने पूजा अर्चना किया.मौके पर ओमी सिंह, दिलीप रवानी, सिंटू बाबा, गणेश मोदक, राखोहरि पटवा, पिंटू डे आदि उपस्थित थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *