संतोष कुमार सिंह ने चुनावी जनसमपर्क अभिमान चलाकर बूथ कमिटी का जायजा लिया

0 Comments

धनबाद | धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने झरिया के चासनाला,इंदिरा चौक,मोती नगर सहित विभिन्न जगहों पर चुनावी जनसमपर्क अभिमान चलाकर बूथ कमिटी का जायजा लिया मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने चुनावी जनसमपर्क अभिमान के क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुटता एवं मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया, जनसंपर्क अभियान के क्रम में आम नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने चासनाला सहित झरिया के विभिन्न जगहों से भाजपा का सुपड़ा साफ करने का आश्वासन किया मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा भाजपा धनबाद में आतंक राज कायम करना चाहती है राम राज की परिकल्पना करने वाली भाजपा धनबाद में रावण राज बनाना चाह रही है। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है भाजपा माफिया रंगदारो को टिकट देकर सर्व समाज में और व्यापारीयो के अंदर खौफ पैदा करने का काम किया है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने मोदी की गारंटी पर सवाल करते हुए कहा जो व्यक्ति सात फेरे लेकर अपनी पत्नी को सात जन्म तो दुर इस जन्म में गारंटी तोड दी। धनबाद से तड़ीपार के रूप में भाजपा साफ होगी। श्री सिंह ने कहा भाजपा प्रत्याशी विरोधीयो का वध करने कि बात कर रहे हैं हम कांग्रेस के लोग उनकी चुनौती को हम स्वीकार कर रहे हैं हम लोग गांधी के अनूवाई हैं विरोधी का वध करने की संस्कृति भाजपा विधायक ढुलू महतो का जवाब हमलोग लोकतांत्रिक तरीके से देगें। आगे उन्होने कहा भाजपा चुनाव में लोगों को झूठा आश्वासन एवं दिग्भ्रमित कर अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है जो कतई संभव नहीं है,लोग भाजपा के चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी हैं, केंद्र में भाजपा सरकार एवं धनबाद में भाजपा का सांसद होने के बावजूद धनबाद लोकसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ हैं,धनबाद की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है,आगामी लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी और धनबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी चुनावी जनसंपर्क अभियान के क्रम में चासनाला सहित वहां के बिजली एवं विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सेल महाप्रबंधक से मिलकर वहां बिजली की दुरुस्त व्यवस्था के लिए नए ट्रांसफार्मर की चासनाला सहित ज्वलंत समस्याओं का अविलंब निराकरण करने की मांग किया गया,उक्त क्रम में सेल महाप्रबंधक ने वहां के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं का अविलंब निराकरण करने के साथ-साथ 10 अप्रैल तक साढे सात सौ केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया मौके पर अनूप सिंह उर्फ डेविड ,धर्मेंद्र सिंहम, गिरीश सिंह, राजेश सिंह, संतोष दास ,बबलू मालाकार ,आजाद खान ,मनजीत सिंह ,रंजन सिंह ,मोनू सिंह ,राजू दास ,गुड्डू दास ,कार्तिक राना, इंद्रदेव पासवान ,पंकज मालाकार, संजू पासवान ,धर्मेंद्र ठाकुर ,पप्पू ठाकुर ,रामाश्रय गोप सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *