लोयाबाद ।( प्रतिनिधि )कनकनी कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप द्वारा मंगलवार दोपहर हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ ग्रामीणो ने परियोजना के समीप बिरोध पर्दशन किया ।
बताया जाता है कि आज दोपहर पीयोजना में हेबी ब्लास्टींग होने की वजह से पत्थर के टुकड़े कनकनी पासी पट्टी में घरों के ऊपर गिरे जिससे घर के छत क्षतिग्रस्त हो गये और कई लोग बाल बाल बच गये । इस घटना में भाजपा महामंत्री अनिल कुमार मिर्धा के पिता भी बाल बाल बच गए उनके स्नान करने के कुछ ही दूरी में एक बड़ा सा पत्थर का टुकड़ा आ गिरा । जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों द्वारा कंपनी की काम को एक घंटे तक अवरुद्ध कर दिया । जिसके बाद बीसीसीएल के ब्लास्टिंग अधिकारी आने के बाद वार्ता हुई जिसमें यह कहा गया कि आज के बाद इस तरह की घटना घटित नहीं होगी एवं जिनके घर क्षतिग्रस्त हुई है उनको क्षतिपूर्ति देने की बात कही गई है उक्त अश्वासन के बाद आन्दोलन सममाप्त हो गया । मौके पर मुख्य रुप से लोयाबाद मंडल उपाध्यक्ष मदन चौहान जी भाजपा महामंत्री अनिल कुमार मिर्धा रमेश चौहान बादल बनर्जी सुनील मिर्धा मिस्त्री पासी छोटका रविदास राजू मीणा कलावती देवी फूल्लू देवी आशा देवी भंवरी देवी एवं सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष शामील थे