भूली । लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन और सद्भावना एनजीओ के प्रबंधन में 19 वे दिन भी सामुदायिक रसोई में कोरोना संक्रमण काल मे लॉक डाउन से प्रभावितों के बीच दो वक्त का भोजन की व्यवस्था 19 दिन भी जारी रहा। खराब मौसम के बीच सेवादारों का हौसला बुलंद रहा और जरूरत मंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
सेवादार समाजसेवी दीपक महतो ने कहा कि खराब मौसम के बीच भी खाना बनाया गया और दिन भर की थकान भोजन लेने वालों के चेहरे पर सुकून से मिट जाता है। लॉक डाउन से उपजे हालात ने कई परिवारों का रोजी रोटी छीन लिया ऐसे में सामुदायिक रसोई एक जरिया है कि दो वक्त का भोजन उन्हें भरोसा देता है कि कोई भूखा न सोये।
सामुदायिक रसोई में लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन के निदेशक रूपेश कुमार, सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश सिंह, ओबीसी मोर्चा के पूर्व भुली मंडल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक विद्यालय के अरुण मोहन चांद, दिलीप दुबे, चंदन कुमार, भवेश मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता बबलू कुमार आदि मौजूद थे।