भूली । भाजपा के मोदी सरकार का सात साल पूरा होने को भाजपा ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत अनाज, मास्क, सेनिटाइजर आदि का वितरण कर मनाया।
सेवा ही संगठन को लेकर भाजपा धनबाद जिला किसान मोर्चा के महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि मोदी के सात साल के शासनकाल में जनता का भरोसा बढ़ाया है कि उनके सम्मान के लिए कोई सरकार है और होनी चाहिए वो मोदी सरकार ही है। सात सालों में आम आदमी के सम्मान रक्षा में उज्जवला योजना, जन धन योजना, शौचालय योजना, खाद्यान योजना चलाई गई।
वही भाजपा सोशल मीडिया के सह संयोजक ललन मिश्रा ने कहा कि धनबाद में 180 स्थानों व भूली में 8 स्थानों पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया गया। और इस कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि सात सालों के उपलब्धि को आम जनता तक पहुंचाया जा सके।
भूली में मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, महेश सिंह, रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, बबलू सिंह, कैलाश गुप्ता, भाजयुमो भुली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान आदि ने कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्थलों पर किया।