सिलीगुड़ी | तेज रफ्तार से चली आंधी और पानी के चलते पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में काफी तबाही मची है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के चलते पेड़ों के उखड़ने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।आंधी में टिन से बने दर्जनों घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों का नाम दीजेंद्र नारायण सरकार (52) है, जो सेनपाड़ा के कालीताला रोड के निवासी हैं।पेड़ गिरने से एक युवक की मौतवहीं एक अन्य मृत महिला का नाम अनिमा राय (49) है, जो जलपाईगुड़ी के गौशाला मोड़ इलाके की निवासी है। एक अन्य व्यक्ति योगेन राय पुटीमारी मैनागुड़ी के निवासी हैं। इधर जलपाईगुड़ी जिला स्कूल के पीछे सुकांत नगर इलाके में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है।मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका*मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। जलपाईगुड़ी फायर स्टेशन से एक दमकल गाड़ी युवक को बचाने के लिए पहुंची, लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी। वहीं आंधी व तूफान के चलते कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।