बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | गर्मी को देखते हुए बोकारो पुलिस कथारा ओ,पी थाना प्रभारी के द्वारा कथारा ओ,पी थाना के मुख्य द्वार के समीप पनसाला का उद्घाटन किया गया है वहीं थाना प्रभारी जितेश कुमार ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए क्षेत्र के लोगो एवं आने जाने वाले राहगीरों को गर्मी में पानी पीने में दिक्कत परेशानी ना हो इसलिए पनसाला खोला गया है वैसे जब से जितेश कुमार कथारा ओ,पी के थाना प्रभारी का पदभार को ग्रहण किया है क्षेत्र में नए-नए प्रयोग करके जनता से सीधे संवाद स्थापित करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
Categories: