खुशखबरीः कोरोना महामारी व मंदी में भी आईआईटी धनबाद के छात्रों को मिला 54.57 लाख का पैकेज, 656 छात्रों को जॉब

0 Comments

धनबाद / कोरोना महामारी व मंदी के इस दौर में भी आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2021 बैच के छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले है। आईआईटी धनबाद के सात छात्रों को गूगल ने 54.57 लाख रुपए का सालाना पे पैकेज दिया है। इनमें ज्योति कुमारी, शिवांश अवस्थी, पवन मोहन डोगरा, विशाल कुमार सोम, अनुष्का मित्तल, अखिल बिनानी, नव्या श्रीवास्तव शामिल हैं। ये सभी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हैं। वर्ष 2021 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए यह अब तक का सर्वाधिक पे पैकेज है। आईआईटी के कॅरियर डेवलपमेंट सेल ने सर्वाधिक पे पैकेज 54.57 की सूचना जारी की है।
अब तक जापानी कंपनी लिंकविज ने 48.31 लाख रुपए सालाना पे पैकेज दिया था। न्यूनतम पे पैकेज छह लाख रुपए है। इससे पहले अप्रैल में गूगल ने तीन छात्रों (दो इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व एक कंप्यूटर साइंस के) को 44 लाख रुपए सलाना पे पैकेज ऑफर हो चुका है। वहीं तीन अन्य कंपनियों ने छह छात्रों का कैंपस किया है। इंश्योरेंस देखो ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग समेत विभिन्न ब्रांच के चार छात्रों का चयन 21 लाख रुपए सालाना पे पैकेज पर किया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *