भाजपा की समाज विरोधी मुकाबला का विकल्प मासस :- अरूप चटर्जी
जनता ने मौका दिया तो मेरी आवाज संसद में गुंजेगी :- जगदीश रवानी
धनबाद | मार्क्सवादी समन्वय समिति जिला कमेटी की एक बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने की एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष सुभाष चटर्जी ने किया l बैठक में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पुर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं मासस धनबाद लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी उपस्थित थे l बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि भारत के संघीय संविधान और अनेैकता में एकता की राष्ट्रवादी सोच के साथ किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ आत्महत्या होगी l मासस इसका विरोध करती है और संविधान की रक्षा हेतु निरंतर संघर्ष करती रहेगी l कोयलांचल की राजनीत में संसदीय चुनाव हमारी पार्टी पूरे दम – ख़म से लड़ रही है l जन सहयोग से हमें भारी बहुमत हासिल होगी l भाजपा की समाज विरोधी राजनीतिक झांसा का मुकाबला एकमात्र मासस ही कर सकती है l धनबाद लोकसभा मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जनसंपर्क में गंभीरता के साथ लगे हुए हैं l आमजन के दुख सुख में हर तरह से शामिल हैं l यदि धनबाद की जनता मौका दिया तो कोयलांचल के नागरिक सुविधा में विकास के लिए संसद में हमेशा आवाज उठाता रहूंगा l
बैठक में बबलू महतो, दिल मोहम्मद, सबुर गोराय, पवन महतो, बादल बाउरी, शेख रहीम, गणेश महतो, सुभाष सिंह, टूटन मुखर्जी, मुमताज़ अंसारी, राणा चटराज, हीरालाल महतो, संतु चटर्जी,पुर्व मुखिया संतोष रवानी, विजय पासवान, हेमलता देवी, फटिक चंद्र मंडल, लालमोहन महतो, मुक्तेश्वर महतो, भगत राम महतो, रामप्रवेश यादव, रंजीत यादव, राकेश सिंह, सुखलाल महतो, ललिता देवी, मोतीलाल हेंब्रम, पूनम देवी, विश्वजीत राय, बुटन सिंह, राजकुमार पासवान, अरविंद तिवारी, अजय महतो, राम प्रकाश महतो, प्रथम चंद्र महतो, राजेश बिरुआ, अनिल यादव, चिंटू रवानी, गोपाल दास,संतोष रवानी, अमित शर्मा, जगदीश साव आदि शामिल थे l