मुसीबत के समय जब अपने पराये हो जाते है तब लायंस क्लब के सदस्य खड़े हो जाते है : सुबोध
रांची | लायंस क्लब का एक दल आज आशीष से मिला। जिनकी दोनों किडनी खराब हो गई है। डॉक्टर का कहना है कि अगले महीने हर हाल में उसकी किडनी ट्रांसप्लांट करनी होगी। जब मुसीबत का दौर आता है अपने दूर हो जाते हैं लेकिन वहीं पर लायंस क्लब के सदस्य खड़े हो जाते है। संस्था के सुबोध चौधरी ने कहा की लाइंस जितनी मदद होसकेगा करेगा। सुजीत कुमार ने रिलायंस के सभी सदस्यों के अलावा बाकी शहर के संस्थानों से अपील करते हुए कहा कि अगर प्रत्येक संस्था कुछ ना कुछ मदद कर सके तो अगले महीने आसानी से आशीष की किडनी ट्रांसप्लांट हो जाएंगे। आशीष की मां अपना किडनी अपने बच्चे को दे रही। वहां पर जाकर लायंस क्लब ने लगभग ₹100000 का मदद किया .इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के प्रेम शंकर मिश्रा सुजीत कुमार सुबोध चौधरी राजेश त्रिपाठी अमित साहू राकेश चौधरी राजेश केडिया , राजेश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।