डॉक्टर बीडी शर्मा के गाड़ी पर असमाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला पर पुलिस प्रशासन मोन

0 Comments

गया | डॉक्टर बीडी शर्मा नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ अपने अस्पताल बच्चों के अस्पताल जो आनंदी में मंदिर जीबी रोड गया से अपने लकी बाग मोहल्ले मानपुर स्थित घर पर कर में सवार होकर आ रहे थे इसी दौरान लकी बाग मोड़ के नजदीक डालमिया बाजार एवं पैरीवेयर शोरूम के पास कुछ उपाधि रवि लोगों के द्वारा सड़क पर ही उत्पाद मचाने लगे आने जाने वाले लोगों से बदतमीजी करने के साथ-साथ कीचड़ एवं गंदा पानी फेंकने लगे जब मैं उनको समझाने बुझाने के लिए पहुंचा उन लोगों को ऐसा करने से मना किया तो मेरे साथ उलझने और बदतमीजी करने लगे इसी दौरान लकी बाग निवासी मंजुला यादव यादव टोली का निवासी है मुझ पर लाठी डंडे से बात करने लगा को दाएं तरफ एवं पीछे का शीशा तोड़ दिया गया शराब के नशे में भूत रोहित एवं उसके दोस्तों ने धमकाते हुए कहा कि बस बनते हो जान से मार देंगे और इस लगभग मोहल्ले की तरफ भाग गए मैं मौके के वारदात पर से ही पुलिस पेट्रोल को फोन किया मौके पर पहुंचने पर पुलिस पदाधिकारी ने बदमाशों के भागने वाले दिशा में जांच पड़ताल की और निसानदेही पर मंजुला यादव के बारे में पूछ पूछताछ भी की और और भी पुलिस सदस्यों को भी पूछताछ कहा इस घटना में बदमाशों ने कर में रखा लैपटॉप एवं हाथ में पहना हुआ 10 भर का सोने का ब्रेसलेट, डॉक्टर बीडी शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाने की माग।आज चार दिन बित जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अपराधी को कोई करवाई नही जिसमे डा सदमे है इस सरकार को बदनाम करनी की साज़िश अपराध लोगो को।जनता गया शहर की पुछ रही है कब लोग सुरक्षित होगै जब भगवान रुपी डा के हमले वाले पुलिस कोई कार्रवाई नहीं।
[5:01 pm, 31/3/2024] asimjharkhand:

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *