जिला प्रशासन ने की धान बीज वितरण की तैयारी

0 Comments

अभिषेक शावल छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि

छत्तीसगढ़/दंतेवाड़ा/ बीज वितरण को लेकर जिला प्रशासन दंतेवाड़ा ने की पूरी तैयारी इंद्रावती नदी के पार के क्षेत्रों के लिए भी बीज वितरण कि की उच्चित व्यवस्था बारसूर लैंप्स में टारगेट से अधिक बीज उपलब्ध कराया गया दक्षिण बस्तर के जिला दंतेवाड़ा में धान बीज वितरण को लेकर कृषि विभाग व सहकारिता विभाग के द्वारा बीजों के वितरण के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं दंतेवाड़ा जिले में “पूना माडाकाल दंतेवाड़ा” के तहत जिले के सभी 25835 पंजीकृत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिले के जैविक किसानों के लिए सभी लेंस और सोसायटी ओं में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध करवाए गए हैं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से

पंजीकृत पंजीकृत किसानों को सीधा फायदा मिलेगा दंतेवाड़ा जिले में लगभग 10,000 ऐसे किसान है जो जैविक खेती करते हैं किसानों को धान बीज संबंधित किसी प्रकार की असुविधा न बने उसके लिए जिला दंतेवाड़ा के वह क्षेत्र जो इंद्रावती नदी के पारा आते हैं जिन्हें बारिश के समय में जिले से कट के रहना पड़ता है उनके लिए भी बारसूर व छिंदनार लैंप्स में पर्याप्त मात्रा में धान बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा चुकी है कृषि विभाग द्वारा जिले में विशेष प्रकार के जिंक युक्त धान वह ब्लैक लंबे दाने के धान साथ ही खुशबू युक्त धान के बीजों की व्यवस्था की गई है कृषि विभाग अधिकारी आनंद सिंह नेताम ने बताया इस वर्ष शासन में मोटे धान की कीमत 2400 प्रति क्विंटल, पतले धान की कीमत ₹2700 प्रति क्विंटल एवं सुगंधित धान की कीमत 3000 प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित किया है जिले में बीज भंडार करण के लक्ष्य को लक्ष्य से ज्यादा धान बीज का व्यवस्था किया गया है जिससे किसी भी किसान को बीज संबंधित दिक्कत है ना आए धान बीज के लक्ष्य में 1715 क्विंटल यानी 73 % धान बीज की सभी लैंप्स में व्यवस्था की गई है सभी किसान भाइयों से कृषि अधिकारी आनंद सिंह नेताम ने बारिश से पहले बीज खरीद लेने का आग्रह किया है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *