छत्तीसगढ़/बेमेतरा/ जिले के थाना/चौकी में लगातार मोबाईल गुमने का रिपोर्ट/शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिस पर बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश द्वारा गुम मोबाइल की खोज के लिए साइबर सेल को विशेष निर्देश दिये। साइबर सेल के प्रयासों से लगभग 20 नग मोबाइल खोज निकाले गए हैं इनकी कीमत करीबन 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। आज कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर शासन, प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए मोबाइल स्वामियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी दिव्यांग पटेल एवं एएसपी विमल कुमार बैस के द्वारा मोबाइल सुपुर्द किया गया । प्रार्थियों ने बताया कि मोबाइल खोने के बाद पाने की उम्मीद छोड़ दिये थे, ऐसे में मोबाइल पाकर वे काफी खुश है, उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी, बेमेतरा पुलिस के इस कार्य की सभी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।