तिसरा । सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के निरसा प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार दास को सूचना प्राप्त हुई कि निरसा के आशिर्वाद अस्पताल बीस वर्षीय मरीज विशाल मरांडी ईलाजरत हैं, मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हो गई हैं जिसे तत्काल बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हैं, घर वालों प्रयास करने के बावजूद रक्त का प्रबंध नहीं हो सका सूचना मिलते ही संस्था के निरसा प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार दास बिना समय गंवाए खुद अस्पताल पहुंचे और मरीज के लिए अपना 35 वां बी पॉजिटिव रक्त दान किया,मरीज को रक्त चढ़ने के बाद तबीयत पहले से काफी ठीक हैं श्रवण कुमार दास ने कहा कि इन्हें आगे भी जितनी भी रक्त की आवश्यकता होगी उसे हमारी संस्था पूरी करेगी |
Categories: