तिसरा। प्रतियोगिता आयोजित होगी चतुर्थ फेडरेशन नेशनल योगासन प्रतियोगिता भाग लेने वाले खिलाड़ियों को योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड के सेक्रेटरी बिपिन पांडे, प्रेसिडेंट संजय सिंह, झारखंड महिला योगासन प्रशिक्षक पूजा सिंह ने शुभकामनाएं दी। 10 खिलाड़ियों के साथ टीम, कोच घनश्याम यादव तमिलनाडु के रांची रेलवे स्टेशन से एलेप्पी एक्सप्रेस में रवाना हुए टीम में शामिल खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था ।टीम में करण कुमार, रेंजर सिंह सरदार, विक्रम, वैभव, पिंटू, जगदीश सिंह, जसपाल सिंह, झारखंड पुलिस से संदीप पांडे, रोशन थापा शामिल है इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागी आगे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत योगासना के तरफ से भाग लेंगे योगासन झारखंड के समस्त सदस्यों ने भी भाग लेने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी है |